चंडीगढ़, 4 नवंबर - केंद्र सरकार द्वारा पैट्रोल एवं डीज़ल की क़ीमतों में कमी किए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने भी बड़ा फ़ैसला लेते हुए प्रदेश में डीज़ल व पैट्रोल पर लगने वाले वैट की दरों में कटौती की है । इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वैट की दरें कम किए जाने से पैट्रोल व डीज़ल दोनों की कीमतों में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी हो गई है । वैट में कमी की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया-
दीपावली के अवसर पर केंद्र सरकार ने पैट्रोल व डीज़ल की कीमतों में कमी की घोषणा की है, उसे आगे बढाते हुए हरियाणा सरकार ने भी राज्य में पैट्रोल व डीज़ल में वैट को कम कर दिया है । अब पूरे हरियाणा प्रदेश में पेट्रोल एवं डीज़ल, दोनों 12 रु प्रति लीटर सस्ते हो जाएँगे।
गौरतलब है कि दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी को 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को 10 रुपये घटाया था। केंद्र सरकार के निर्णय के बाद हरियाणा सरकार द्वारा वैट कम किए जाने के निर्णय से जनता को बडी राहत मिली है ।
Post A Comment:
0 comments: