नई दिल्ली- हाल में देश की कई हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कारों से नवाजा गया था। हरियाणा के पहलवान वीरेंद्र सिंह उर्फ़ गूंगा पहलवान को भी पद्मश्री से नवाजा गया था लेकिन बाद पद्मश्री लेकर वो हरियाणा भवन के बाहर धरने पर बैठ गए थे। सीएम मनोहर लाल उनसे मिले भी थे लेकिन अब मामले में नया मोड़ आ गया है। गूंगा पहलवान ने चेतावनी दी है कि अगर उसे पुरानी 2016-17 की खेल पॉलिसी के मुताबिक कैश अवॉर्ड और नौकरी नहीं दी गई तो वह पीएम आवास पर धरना देगा। पहलवान का कहना है कि विभाग बार-बार उसे आश्वासन दे रहा है, लेकिन समाधान नहीं कर रहा है।
गूंगा पहलवान के भाई रामवीर ने मीडिया को बताया कि विभाग 2016-17 का केश अवॉर्ड और नौकरी देने का राजी नहीं है। विभाग की ओर से आश्वासन दिया जा रहा है कि नई खेल पॉलिसी के तहत विभाग में सीनियर कोच बना सकते हैं। देखें जब सीएम से मिले थे वीरेंद्र सिंह
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मिलने पहुंचे पदमश्री वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान. मुख्यमंत्री ने गूंगा पहलवान को आश्वासन दिया कि खेल पॉलिसी के नियमानुसार गूंगा पहलवान जिस नौकरी और लाभ के लिए पात्र होंगे वो उन्हें मिलेंगे, गूंगा पहलवान ने मुख्यमंत्री का जताया आभार. pic.twitter.com/V1nt68VP5E
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 11, 2021
Post A Comment:
0 comments: