पलवल, 9 नवंबर 2021 - पलवल पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 4 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है | आरोपियों के कब्जे से 3 हजार 360 रुपये की नकदी बरामद हुई है पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पलवल पुलिस ने जुआ एवं सट्टा खाई वाली करने वालों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया हुआ है |
जिसके तहत कार्य करते हुए होड़ल थाना पुलिस ने नया नंगला रेलवे रोड़ होड़ल निवासी सोनू को रामलीला मैदान में जूआ खेलते काबू किया और उसके कब्जे से 2 हजार 230 रुपये बरामद किए गए। इसी प्रकार उटावड थाना पुलिस ने उटावड गांव निवासी आसीफ, रहीश व जाबिद को गांव में सरेआम जूआ खेलते काबू किया और उनके कब्जे से एक हजार 130 रुपये बरामद किए गए। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
Post A Comment:
0 comments: