Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भिवानी के शिक्षण संस्थानों को फूलों के पौधे निशुल्क वितरित करेगा राह ग्रुप

Flower's-Plant-distribution-Bhiwani
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 


भिवानी। जिले के शिक्षण संस्थानों को फूलों से गुलजार बनाने के लिए सामाजिक संस्था राह गुु्रप फाउंडेशन 28 व 29 नवम्बर को फूलों के पौधे वितरित करेगी, वो भी पूर्णरुप से नि:शुल्क। ये फूलदार पौधे स्कूलों, पार्कों, श्मशान घाटों, मंदिरों, गुरुदारों, सरकारी कार्यालयों व दूसरे प्रकार के सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा सकेंगे। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़, भिवानी के जिला संयोजक अजय श्योराण व भिवानी क्लब के अध्यक्ष डा. हरेन्द्र सिंह पूनिया ने बताया कि ये पौधे लेेने के इच्छुक संस्थाओं या व्यक्तियों को पहले अपनी जमीन तैयार करनी होगी, उसके बाद वे अपनी जरुरत के हिसाब से पौधे ले सकेंगे। प्रदेश व्यापी इस मुहिम के तहत भिवानी जिले के लिए 28 व 29 नवम्बर को ये पौधे वितरित किए जांएगे। इस अभियान के तहत सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक पौधों का वितरण होगा। साथ ही शाम पांच से छह बजे तक ये पौधे हिसार जिले में स्थित तलवंडी राणा नर्सरी से प्राप्त किए जा सकेंगे। राह चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार आमतौर पर इन फूलों के एक पौधे की कीमत दो से 15 रुपये प्रति फूल होती है। मगर यहां सभी प्रकार के पौधों को नि:शुल्क वितरित किया जाएगा।

इन किस्मों के होंगे पौधे:-

राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़, भिवानी के जिला संयोजक अजय श्योराण व भिवानी क्लब के अध्यक्ष डा. हरेन्द्र सिंह पूनिया के अनुसार राह ग्रुप फाउंडेशन की हिसार जिले में स्थित तलवंडी राणा नर्सरी में डेलिया, आइस, कराईटेना, करनडोला, पीली सरसों, आयरस, गेंदा, प्लक, फ्लोक्स, स्वीट विलियम, कोसमॉस, कैलेनडूला, डेजी, स्टॉक, वॉल फ्लावर, पॉपी, कैलिफोर्निया पॉपी, नगरेट, लीफ वॉल फ्लावर, चांदनी, चांदी टफ, डहेलिया, पंजी, वरबीना, डिपोरिया, बराइकम, गजेनिया, जेरेनियम, स्टाक, सालविया, आस्टर, डैफोडिल, फ्रेशिया जैसे पौधे वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा सदाबहार, तुलसी, मरुआ जैसे गुणकारी पौधे भी वितरित किए जाएंगे। डा. रामजी के अनुसार राह संस्था की नसर्री में ऐसे पौधे भी तैयार किए गए हैं जो कि अब तक केवल पहाड़ी क्षेत्रों के अनुकूल ही माने जाते रहे हैं।

राज्यभर के स्कूलों, पंचायतों व संस्थाओं को बांटते हैं पौधे:-

धरती को गुलजार करने की इस मुहिम के तहत संस्था प्रत्येक वर्ष सर्दियों से पहले अलग-अलग जिलों में बहुत सी किस्म के फूलों की बिजाई कर उनकी नर्सरी तैयार की जाती है। नर्सरी तैयार होने के बाद इसे प्रदेश भर के स्कूलों, गांवों, पंचायतों व अन्य शिक्षण व दूसरे प्रकार के संस्थाओं को नि:शुल्क बांटा जाता है।

हर वर्ष 20 लाख फूलदार पौधे:-

राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन व केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ की अगवाई में राह संस्था हिसार, जींद, भिवानी, कैथल व फतेहाबाद के क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष बीस लाख से अधिक पौधे वितरित करेगी। इसके बाद पूरे प्रदेश में प्रत्येक वर्ष युवा क्लबों के माध्यम से एक करोड़ से अधिक फूलदार पौधे वितरित करने व लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

पौधे लेने के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क-

राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन व केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ व प्रोजक्ट कोऑर्डिनेटर सारदुल वर्मा के अनुसार ये पौधे प्राप्त करने के लिए 98969999911 एवं 9896691435 पर संपर्क किया जा सकता है। निदेशक श्री सेलपाड़ के अनुसार संस्थानों/नागरिकों को ये फूलों के पौधे/किस्में नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। उन्होंने शिक्षण संस्थानों से भी कहा है कि वे इन फूलों की किस्मों को निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: