Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

2 महीने से वेतन नहीं मिला,  टूरिज्म कर्मचारियों ने मैगपाई टूरिस्ट काम्प्लेक्स में धरना दिया 

Faridabad-Protest-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद,2 नवंबर। सरकार के आदेशों के बावजूद दो महीने से वेतन न मिलने और मकान किराया भत्ते में बढ़ोतरी न करने से आफ टूरिज्म कर्मचारियों ने मैगपाई टूरिस्ट काम्प्लेक्स में जोनल धरना दिया और निगम प्रबंधकों व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सुभाष तंवर की की और संचालन प्रेस सचिव टीका राम शर्मा ने किया। धरने में मैगपाई, गोल्फ क्लब, बडखल झील, होटल राजहंस, सनबर्ड मोटेल, हेर्मिटेज हटस्, नाहर सिंह महल, बल्लभगढ़ व डबचिक होडल पर्यटन केंद्रों के कर्मचारी व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया । धरने के बाद प्रयर्टन मंत्री के नाम ज्ञापन वरिष्ठ डिवीजन मेनेजर के प्रतिनिधि को सौंपा गया। धरने में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने विशेष तौर पर संबोधित करते हुए टूरिज्म कर्मचारियों के आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया और दिपावली से पूर्व वेतन का भुगतान करने, एचआरए में बढ़ोतरी करने व खाने के बढाए गए रेट को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर मांगों का शीघ्र निपटारा नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के चेयरमैन मित्रपाल राणा, राज्य प्रधान सुरेश कुमार नोहरा, महासचिव सुभाष देशवाल, वरिष्ठ उपप्रधान युद्धवीर खत्री, उपप्रधान दिगंबर डागर, देवेंद्र नंबरदार ने विशेष रूप से शिरकत की। धरने को संबोधित करते हुए उक्त नेताओं ने कहा कि सरकार व टूरिज्म प्रसाशन मिलकर हरियाणा टूरिज्म के बेस कीमती पर्यटन केंद्रों को पी. पी. पी. की नीति के तहत पूंजीपतियों के हवाले करना चाहते हैं,जिसे हरियाणा टूरिज्म का कर्मचारी बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त, 2021 को टूरिज्म प्रशासन ने संघ के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर द्विपक्षीय वार्ता की थी। जिसमें वेतन के सेंट्रलाइजेशन, कैशलेस  मेडिकल सुविधा, सभी कैडर के कर्मचारियों की पदोन्नति, सातवें वेतन आयोग के अनुसार मकान किराया भत्ता, पर्यटन केंद्रों का निजीकरण ना हो, कर्मचारियों के लंबित पड़े मेडिकल बिल व रिटायर्ड कर्मचारियों की देनदारियों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा की थी। जिसमें ज्यादातर बातों को सही मानते हुए जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक भी इन मांगों व मुद्दों पर पर्यटन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही करने की बजाय स्टाफ के खाने के पैसे बढ़ाकर आर्थिक हमला बोला है। अपनी बात रखते हुए इन नेताओं ने कहा की टूरिज्म का कर्मचारी अपनी मांगों की लगातार अनदेखी से बहुत आक्रोशित है। लगातार हमें लड़कर के वेतन लेना पड़ता है, जबकि मुख्यालय को हर महीने पहली तारीख को वेतन जारी हो जाता है।

 निगम में फील्ड के कर्मचारियों के साथ लगातार छलावा हो रहा है, एक हांडी में दो पेट बना रखे हैं। टूरिज्म प्रशासन ने खाने के रेट बढ़ाने के जो तुगलकी फरमान जारी किये हैं इसकी संघ घोर निंदा करता है और मॉंग करता है कि इस बढ़ोतरी को तुरंत वापिस लिया जाये। इसके साथ - साथ एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाये, जिसमें हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को शामिल करके स्टाफ के खाने की सुविधाओं का मुआयना करके अपग्रेड किया जाये। इसके अलावा और जितनी भी मांगे हैं उनका समाधान नहीं होने तक कर्मचारी अपना आंदोलन जारी रखेंगे और सर्व कर्मचारी संघ के जो भी आंदोलन होंगे उनमें भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। इसलिए हम सरकार व टूरिज्म प्रशासन से अपील करते हैं कि समय रहते कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों का समाधान करवाएं अन्यथा मजबूरी में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। जिसके तहत 11 नवंबर 2021 को पंचकुला में आखिरी जोनल धरने में आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी। जिसकी जिम्मेवारी भी टूरिज्म प्रशासन की होगी। धरने को इसके अलावा  सीटू के जिला प्रधान वीरेंद्र डंगवाल, किशान सभा के नेता नवल सिंह नर्वत,अशोक चोपड़ा, राज्य कमेटी के नेता लच्छी राम, वीरेंद्र शर्मा,मुरारी लाल, सुभाष बिधूड़ी, मामराज चौहान, यूनिट प्रधान मनोज कुमार, राजेश यादव, महाबीर सिंह, बिजेंद्र सिंह, रतिपाल, सुरेंद्र चाँदना, प्रहलाद बघेल, सतबीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: