नई दिल्ली- देश के कई राज्यों में बड़े भ्रष्टों की मौज आई हुई है। इनमे से कुछ पकडे भी जा रहे हैं और इनके पास से करोड़ों बरामद हो रहे हैं। किसी से काली कमाई का माल पाइप में बरामद हो रहा है तो किसी का कहीं और से, अब पंजाब से खबर आ रही है कि पंजाब के मुख्य अभियंता सुरिंदर पाल सिंह के आवास पर ईडी ने छापेमारी कर 6 करोड़ 70 लाख रूपये बरामद किये हैं।
अभियंता के कई साथियो के घर भी छापेमारी की सूचना है। अभियंता के कई लाकर भी सीज किये गए हैं। बताया जा रहा है कि ईडी को गुप्त सूचना मिली थी कि अभियंता भ्रष्टाचार में लिप्त है और करोडो की काली कमाई कर रहा है ,इसके बाद अधिकारियों ने उसे ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि बरामद पैसे उसने लाकर में रख रखे थे।
Post A Comment:
0 comments: