महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया है की समीर वानखेड़े ने नकली दस्तावेज़ बनवाकर ये नौकरी हासिल की है, वहीं दूसरी तरफ समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया |
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के बारे में कहा की वे एक मुस्लिम हैं और फ़र्ज़ी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर उन्होंने नौकरी हासिल की | समीर वानखेड़े आज डिवोर्स पेपर, बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और साथ ही अपना एस.सी. सर्टिफिकेट लेकर अनुसूचित आयोग पहुँचे | वहीं आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने बताया की सभी दस्तावेज़ों का अभी जांच-पड़ताल अभी ज़ारी है |
नवाब मलिक ने समीर और अमृता फडणवीस के बारे में ट्वीट कर कहा की 'आर्यन केस से शुरू हुई लड़ाई पहले वानखेड़े फिर अमृता फडणवीस तक आई' |
Post A Comment:
0 comments: