चंडीगढ़ - हरियाणा में छोटी-बड़ी हजारों निजी एवं सरकारी अस्पतालें हैं और 100 से ज्यादा ऐसी अस्पतालें हैं जिनमे 300 से काफी ज्यादा बेड हैं और लगभग दो महीने से भरी पडी हैं जैसे कोरोनाकाल के दूसरे चरण में हुआ था। किसी भी अस्पताल में बेड खाली नहीं है और इन अस्पतालों में कहा जा रहा है कि अधिकतर मरीज डेंगू के हैं। यही नहीं छोटी अस्पतालों में भी हाल में एक एक बेड पर दो-दो मरीज की ख़बरें आईं और इस हिसाब से डेंगू के मरीजों की संख्या काफी अधिक होनी चाहिए। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष सरकार को घेर रहा है।
अब एक अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में डेंगू के मरीज लगभग बीस हजार हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग काफी कम आंकड़ा बता रहा है। कहा गया है कि मौतें 50 हुई हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग मात्र 4 मौतें बता रहा है। इसी रिपोर्ट के आधार पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए एक ट्वीट किया है और उन्होंने लिखा है कि प्रदेश मे कोरोना के बाद अब डेंगू की स्थिति भी बिगड़ती दिख रही है। BJP-JJP सरकार ने कोरोना महामारी से कोई सबक नही लिया - ना स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया,ना अस्पताल/डॉक्टर/स्टाफ़ की संख्या बढ़ाई। ऐसा लगता है प्रदेश सरकार बीमारी के आंकड़े छुपाने की बीमारी से स्वयं ग्रस्त है।
प्रदेश मे कोरोना के बाद अब डेंगू की स्थिति भी बिगड़ती दिख रही है। BJP-JJP सरकार ने कोरोना महामारी से कोई सबक नही लिया - ना स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया,ना अस्पताल/डॉक्टर/स्टाफ़ की संख्या बढ़ाई।ऐसा लगता है प्रदेश सरकार बीमारी के आंकड़े छुपाने की बीमारी से स्वयं ग्रस्त है। pic.twitter.com/YZH80Y1XOf— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) November 12, 2021
Post A Comment:
0 comments: