Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

स्थानीय पुलिस का चाबुक कमजोर होने के कारण आज भी जमकर पटाखे फोड़ रहे हैं डबुआ थाना क्षेत्र के लोग

Dabua-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद - बैन के बाद आज भी फरीदाबाद के आसमान पर धड़ाम-धड़ाम जारी है। लोग कल की तरह पटाखे फोड़ रहे हैं। पुलिस ने 44 लोगों को कल गिरफ्तार किया लेकिन पटाखेबाज अब भी नहीं मान रहे हैं। फरीदाबाद की डबुआ कालोनी में कल  रात्रि का नजारा हमने लाइव दिखाया था। हमने बताया था कि लोग सड़कों पर चल नहीं पा रहे हैं। पटाखेबाज  सड़कों पर अंधाधुंध पटाखे फोड़ रहे हैं। महिलाओं बच्चों का सड़क पर चल पाना मुश्किल था।  जमकर पटाखे जलाये जा रहे थे लेकिन इस थाना क्षेत्र में अब  तक किसी पर कोई मामला न दर्ज किये जाने के कारण पटाखेबाजों के हौसले बुलंद हैं। बेख़ौफ़ होकर पटाखे फोड़ रहे हैं। 

पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि फरीदाबाद की सभी थानों में पटाखे बेचने व चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 40 मुकदमे दर्ज कर 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने थाना सेक्टर 17 में चार, थाना पल्ला, सेक्टर 31एवं छायंसा मैं 2-2 मुकदमे दर्ज किए हैं। थाना सेक्टर 8, कोतवाली तिगांव आदर्श नगर सराय ख्वाजा ओल्ड फरीदाबाद में 1-1 मुकदमा दर्ज किया गया है और 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही फरीदाबाद के सभी थानों में 24 मुकदमे पटाखे चलाने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सेंट्रल में 6, खेरी पुल-4, पल्ला और सराय ख्वाजा 3-3, सिटी बल्लभगढ़ और सेक्टर 31 में 2-2 तथा थाना बीपीटीपी, मुजेसर , सूरजकुंड और थाना ओल्ड फरीदाबाद में 1-1 पटाखे चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इसमें डबुआ थाना क्षेत्र का कोई नाम नहीं है। इस समय लगभग 8 बजने वाले हैं और डबुआ थाना क्षेत्र के आसमान पर हर सेकेण्ड लगभग 10 लोग पटाखे फोड़ रहे हैं जैसे ही आवाजें आ रहीं हैं। कल इससे ज्यादा पटाखे फोड़े जा रहे थे। आज भी देर रात्रि तक फोड़े जाएंगे। देखते हैं आज किसी पर कोई कार्यवाही होती है या नहीं। शहर की हवा आज अच्छी नहीं रही। शाम 7 बजे शहर की हवा कितनी जहरीली थी ये स्क्रीन शॉट आप देख सकते हैं। 



फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: