Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बाल अपराध, मजदूरी व तस्करी को रोकने के लिए सभी मिलकर करें प्रयास- CP फरीदाबाद

CP-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद: चाइल्ड लाइन की ओर से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज चाइल्ड लाइन की ओर से मौजूद बच्चों और चाइल्डलाइन अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस कमिश्नर ने बच्चों के साथ दोस्ती सप्ताह मनाया। इस दौरान चाइल्ड लाइन की तरफ से बच्ची गौरी और अमृता ने पुलिस कमिश्नर को दोस्ती का बैंड बांधा। पुलिस आयुक्त ने भी बाल संरक्षण की मुहिम में संस्था की हरसंभव मदद का भरोसा देते हुए उनके कार्य की सराहना की। 

पुलिस आयुक्त ने बताया कि बाल अपराध, मजदूरी व तस्करी को रोकने के लिए सभी को साथ मिलकर प्रयास करना होगा, तभी सफलता हासिल होगी। पुलिस तथा संस्था अपने स्तर से काम कर रही है परंतु इसमें यदि अन्य विभाग सहयोग करेंगे तो अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा, अच्छी परवरिश दिलाई जा सकेगी। दोस्ती सप्ताह का उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक लोगों को साथ जोड़ा जाए। इसके सकारात्मक परिणाम अवश्य सामने आएंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग घर से लापता हुए या रास्ता भटके बच्चों व महिलाओं को उनके परिवार तक पहुंचाने के अभियान में जुटा है। इसी क्रम में अब इसके तहत सुरक्षाकर्मियों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों को बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा का दायित्व समझकर उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: