फरीदाबाद, 17 नवंबर। सीजेएम कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि स्थानीय न्यायिक परिसर में आगामी 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों की आपसी सहमति से केसों का निपटारा किया जाता है। इससे समय और धन दोनों की बचत होती है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालतों के आयोजन से लोगों में आपस में भाईचारा भी बढता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हरियाणा राज्य सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी जिला के न्यायिक परिसर में किया जाता है। जिला न्यायालय परिसर में भी आगामी 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा और इस राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों की आपसी सहमति से केसों का निपटारा किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: