फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी उप निरीक्षक नरेन्द्र की टीम ने आरोपी अमन को थाना मुजेसर के चोरी के मुकदमें में फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमन फरीदाबाद सेक्टर-23 की संजय कालोनी का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अमन चोरी के ऑटो को चला रहा था जो आरोपी के बारे मे गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी से लूट व चोरी के थाना मुजेसर के 4, थाना सारन के 3 तथा थाना सेक्टर-7 के 1 मुकदमों को सुलझाया है। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नशे का आदी है नशे की पूर्ती के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। आरोपी चोरी के मुकदमों में पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी को आज पेश अदालत कर नीमका जेल बन्द करा दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: