फरीदाबाद: हरियाणा जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने की तैयारियों को लेकर फरीदाबाद के बाल भवन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें बालकल्याण विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद के आजीवन सदस्यों और समाज सेवियों ने हिस्सा लिया।इस समारोह का आयोजन मानव रचना विश्वविद्यालय में किया जायेगा।जिसमे हरियाणा भर से लगभग 1000/प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि होंगे। विधायक सीमा त्रिखा समारोह की अध्यक्षता करेंगी। विधायक राजेश नागर, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नैनपाल रावत विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।वही हरियाणा जिला बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीन अत्री अपने दल बल के साथ समारोह की मेजबानी करेंगे।
इस सभा में मुख्य रुप से जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री,पलवल की जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर,सुशील कनवा, दीपेन्द्र जी प्रिसिपल सतयुग दर्शन संगीत विद्यालय,एच सी मान, रामरतन नरवत,ओ पी धामा, जिला प्रोग्राम अधिकारी सुंदर लाल खत्री,आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: