नई दिल्ली- देश में पेट्रोल डीजल के दामों में राकेट की रफ़्तार जैसी बढ़ोत्तरी जारी है। अब देश के लाखों दुकानदारों के लिए बुरी खबर ये है कि 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 1942.50 रुपये से बढ़कर 2213.00 रुपये हो गई है। इसकी कीमत में कुल 270.50 रुपये की वृद्धि कर दी गई है। दुकानदारों का कहना है सरकार ने हमें बड़ा झटका दिया है और एक तरह से हमारी कमर तोड़ रही है।
फरीदाबाद के सेक्टर 50 में ब्रेड पकौड़े और समोसे बेंचने वाले छोटे दुकानदार मन्नू भाई का कहना है कि दस दिन पहले अचानक आलू के दाम दोगुना हुए, तेल रिफाइंड डेढ़ साल में दोगुने से ज्यादा हो गया है और अब गैस के दाम में 270 रूपये की बड़ी बढ़ोतरी ने हमारे होश उड़ा दिए हैं। अब पकौड़े की लागत भी नहीं निकल रही है। ऐसे ही रहा तो अब कोई और काम करेंगे। सरकार हमारे जैसे लाखों दुकानदारों के बारे में कुछ भी नहीं सोंच रही है।
आपको बता दें कि आज भी पेट्रोल डीजल के दाम बढे हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 0.35 रुपये बढ़कर 109.69 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 0.35 रुपये बढ़कर 98.42 रुपये प्रति लीटर हुईं।मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.50 रुपये और डीज़ल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है।
Post A Comment:
0 comments: