13 नवंबर 2021 - वाहन चोरी निरोधक दस्ता (एवीटी) स्टाफ हथीन ने कई संगीन मामलों में वांछित अपराधी को चोरी की गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है आरोपी से थाना शहर पलवल क्षेत्र से चोरी शुदा इको गाड़ी बरामद की गयी है। आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज किये गए है और में अदालत पेश कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
वाहन चोरी निरोधक दस्ता (एवीटी) स्टाफ हथीन प्रभारी उपनिरीक्षक हाजर खा ने जानकारी देते हुए बताया कि चुन्नीलाल पुत्र स्व0 हरिसिंह जाति सैनी निवासी पैठ मोहल्ला पलवल ने गत दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को थाना शहर पलवल में अपनी गाडी EECO रंग सफेद न0 HR30-U-9878 के घर के सामने से चोरी होने वारे शिकायत दर्ज कराई थी जिस संबंध में थाना शहर पलवल में अभियोग संख्या 601/2021 धारा 379 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। गाड़ी व आरोपी की तलाश बारे भरसक प्रयास किए जा रहे थे कि इसी बीच विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी उपरोक्त गाड़ी को चोरी करने वाला आरोपी गाड़ी के साथ गांव बहिन की तरफ से आने वाला है सूचना पर प्रधान सिपाही संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने मानपुर रोड हथीन पर नाकाबंदी कर आरोपी को गाड़ी इको सहित धर दबोचा। *आरोपी की पहचान मुस्तकीम उर्फ आडवाणी पुत्र नूरुद्दीन निवासी गांव पाली में थाना बहीन जिला पलवल के रूप में हुई।* आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की गई तो आरोपी के विरुद्ध निम्नलिखित अभियोग भी अलग दर्ज होने पाए गए -
1.मुकदमा नम्बर 87/2018 धारा 5,13(2)HGS & GS ACT.2015 & 120B आईपीसी थाना बहीन जिला पलवल जो उक्त मामले में जमानत उपरांत दिनाक 15-7-2019 से बैल जम्प चला हुआ।
2.मुकदमा नम्बर 115/2018 धारा 307,323,506,34 आईपीसी एवं 25-54-59 शस्त्र अधिनियम थाना बहीन जिला पलवल।
3 अभियोग संख्या 559/2018 धारा 379 आईपीसी थाना होडल- गिरफ्तारी ना होने पर पुलिस द्वारा पीओ घोषित कराया गया।
4.मुकदमा नम्बर 826/2014 धारा 379 आईपीसी थाना शहर बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद।
5.मुकदमा नम्बर 805/2014 धारा 174 A आईपीसी थाना शहर बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद।
उपरोक्त सभी अभियोग के संबंध में संबंधित थाना को अलग से सूचित किया गया है तथा आरोपी को आज नियम अनुसार पेश अदालत किया गया जहां से आरोपी को बंद कर आगार के सादर आदेश फरमाए गए।
Post A Comment:
0 comments: