चंडीगढ़ - ऐलनाबाद उप चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रदेश के नेताओं में बयानबाजी शुरू हो गई है। सबसे पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बयान आया और उन्होंने कहा कि अभय चौटाला जीत के बाद भी हार गए हैं। उन्हें पिछली बार जितने वोट नहीं मिले। विज ने कहा कि जनता के कांग्रेस को उसकी औकात दिखा दी। अब अभय चौटाला का भी बयान आया है और उन्होंने सीएम खट्टर का इस्तीफ़ा माँगा है।
अभय चौटाला ने कहा कि मुख्य्मंत्री में अगर नैतिकता है तो उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। अभय की जीत के बाद इनेलो नेताओं का जश्न भी शुरू हो गया है। कहीं-कहीं दीवाला जैसा माहौल है और पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: