फरीदाबाद, 7 नवंबर। आम आदमी पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में संगठन मंत्री हरिदत्त शर्मा द्वारा आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव भीम यादव ने की। बैठक को संबोधित करते हुए भीम यादव ने कहा कि फरीदाबाद में बहुत जल्द नगर निगम चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनावों के लिए कमर कस ली है और इसके लिए कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। आम आदमी पार्टी इस बार सिंबल पर चुनाव लड़ेगी और फरीदाबाद की सभी नगर निगम सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। हरिदत्त शर्मा स्वच्छ छवि के ईमानदार व्यक्ति हैं और वार्ड नंबर 3 से नगर निगम के पार्षद पद के प्रत्याशी भी हैं। इसके अतिरिक्त अन्य सीटों पर भी इच्छुक प्रत्याशियों को निगम चुनावों की तैयारी के लिए दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि हरियाणा के सह प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी मजबूती से प्रदेश में निकाय चुनाव लड़ेगी और विजई पताका फहराएगी। आज प्रदेश का हर व्यक्ति हर युवा मजदूर एवं किसान सभी वर्ग आम आदमी पार्टी में अपने ही देख रहे हैं। भाजपा की महंगाई भ्रष्टाचार लूटपाट के नीचे सभी वर्ग दुखी है। दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी सुशासन चाहते हैं, तो आप पार्टी को मौका दें। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को उन्होंने नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुट जाने के दिशा निर्देश दिए। जिला सचिव भीम यादव, जिला उपाध्यक्ष रघुवर दयाल जी, विधानसभा संगठन मंत्री हरिदत्त शर्मा, श्रमिक संगठन प्रवक्ता संदीप राव, विधानसभा संयुक्त सचिव राकेश, डी आर विश्वकर्मा, डा राम मिलन यादव, अमन शर्मा, मनोहर विरमानी, इंदिरा सिंह आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: