Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आदर्श महिला महाविद्यालय में 28 नवंबर के तहत मनाया गया एनसीसी दिवस

NCC-Day
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

भिवानी, 26 नवम्बर। एनसीसी दिवस 28 नवंबर के तहत आदर्श महिला महाविद्यालय में प्रबंधकारिणी समिति एवं प्राचार्या डॉ. रजनी राघव के मार्गदर्शन में 26 नवंबर को यह दिवस बड़े ही जोर शोर के साथ मनाया गया। इसमें सर्वप्रथम एन. सी. सी. विभाग से लेफ्टिनेंट श्रीमती अनीता वर्मा व एन.सी.सी. केडेट ने 10 विभिन्न पौधे महाविद्यालय प्रांगण में लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ-साथ 25 नवंबर को सभी एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय के मैदानों की सफाई करके स्वच्छता अभियान में भी भागीदारी दर्ज करवाई गई। 

कार्यक्रम में एन.सी.सी. कैडेट्स हेमलता ने एन.सी.सी. के बारे में विस्तार से छात्राओं को बताया। राजस्थानी, पंजाबी, हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुती से सभागार तालियों की गड़बड़ाहट से गुंज उठा। इसके साथ-साथ समुह गाान व देश-भक्ति गीत भी छात्राओं ने सभागार में प्रस्तुत किए। ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का संदेश देते हुए एक नाट्य भी छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उप प्राचार्या श्रीमति रचना आरोड़ा ने अपने विचारों द्वारा छात्राओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एन.सी.सी. विभाग से डॉ. रेनु, नीरजा परमार, आस्था व मीडिया प्रभारी श्रीमती गायत्री आर्या के साथ 100 एन.सी.सी. कैडेट्स उपस्थित रहीं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: