पलवल, 24 नवंबर। पलवल शहर के विकास को नये आयाम देने के उद्देश्य से तैयार किये जा रहे मास्टर प्लान-2041 को अंतिम रूप देने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने विस्तार से संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि पलवल नगर के चहुंमुखी विकास पर फोकस करें, जिसके अंतर्गत अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए सुझाव दिये जायें। लघु सचिवालय में बुधवार को ड्राफ्ट डेवल्पमेंट प्लान के प्रकाशन से पूर्व संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह कर रहे थे। मास्टर प्लान-2041 के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि विभागों के आपसी तालमेल के साथ प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि संंबंधित विभाग अपनी विकास कार्य योजनाओं को इसमें शामिल करवायें, जिसके लिए भूमि की आवश्यकता की सूचना देना जरूरी है। साथ ही संबंधित विभाग को आवश्यक भूमि को भी चिन्हित करना होगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पलवल को एक अत्याधुनिक शहर के रूप में विकसित करना है, जिसके लिए हर संभव प्रयत्न किये जा रहे हैं। इसी उद्देश्य से मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें स्कूल, पार्क, कालेज, स्ट्रीट लाइट, आईटीआई इत्यादि हर प्रकार की बेहतरीन सुविधाएं शामिल रहेंगी। उन्होंने मास्टर प्लान तैयार कर रही कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित विभागों के साथ तालमेल स्थापित कर ड्राफ्ट को अंतिम रूप दें। आज की जनसंख्या तथा आने वाले दशक उपरांत संभावित जनसंख्या के आधार पर प्लान को अंतिम रूप प्रदान करें। बैठक में एसडीएम वैशाली सिंह, सीएमजीजीए अरविंद, डीटीपी देवेंद्र, एक्सईएन महेंद्र सिंह, ईओ मनोज यादव, एक्सईएन आरसी गौड़, एक्सईएन नरेंद्र सिंह यादव, एक्सईएन मनोज कुमार, सौंदर्या, समीशा, डीईओ अशोक बघेल आदि अधिकारी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: