ठगों से सावधान इनका अगला शिकार आप भी हो सकते हैं, आय दिन साइबर ठगों के नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन जबसे क्राइम ब्रांच की टीमों ने इन ठगी करने वालो पर काबू करना शुरू किया है तभी से इन्होने आम जनता को लूटने का तरीका बदल लिया है, दरअसल अब साइबर ठगी करने वालों की नज़र आपके बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर पर है,अब ये आपके मोबाइल में लगे सिम की सारी जानकारी रखते हैं, ये सिम जिस भी कंपनी का है, इसमें कौन सा सिम आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा है ये इन्हे पता चल जाता है और यदि आपने अपना सिम रिचार्ज नहीं करवाया तो ये उस कंपनी का कर्मचारी बनकर आपके पास फ़ोन करेंगे उसके बाद ये आपके पास एक लिंक भेजेंगे और इस लिंक पर एक क्लिक करते ही आपके अकाउंट से सारे पैसे इन ठगों के पास चला जायेगा और आपका खाता पूरा साफ़ हो जायेगा।
दरअसल इस तरह की ठगी का मामला हरियाणा के रोहतक जिले से सामने आया है, जिसमें ठगों ने महिला के खाते से 2.47 लाख रूपये निकाल लिए, अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया की उसके पास एक नंबर से कॉल आती है , कॉल करने वाला व्यक्ति अपने आपको BSNL का कर्मचारी बताता है , उसने इस महिला को दूसरे नंबर की जानकारी देते हुए बताया की आपका सिम 24 घंटे में हो जायेगा क्योंकि इस सिम की KYC अपडेट नहीं हुई, ऐसा बोलकर उसने कहा की अगर आप सिम बंद नहीं होने देना चाहती तो आपको 10 रूपये का रिचार्ज करना होगा उसके वह एक लिंक भेजता है और उस लिंक से रिचार्ज करने के लिए बोलता है, जैसे ही महिला लिंक पर जाकर 10 का रिचार्ज करती है उसके बाद ठग द्वारा 49 हज़ार रूपये नकाल लिए जाते है पैसे निकलते ही महिला द्वारा बैंक खता ब्लॉक करने के लिए रक़्ववेस्ट डाल दिया जाता है लेकिन उसी बीच ठग द्वारा खाते से दो बार 49 हज़ार रूपये और एक बार 1 लाख रूपये नकाल लिया जाता, इस तरह महिला के खाते से 4 ट्रांसेक्शन में 2.47 लाख रूपये निकाल लिए जाते हैं
इसीलिए ऐसे ठगों से सावधान रहें, अपने बैंक के खाते की जानकारी किसी अन्य व्यक्ति से साझा ना करें और साथ ही साथ यह अवश्य जान लें की यदि कोई लिंक आपके फोन पर आता है जिसके बारे में आपको ज्ञान नहीं है तो उस पर क्लिक ना करें, किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपने फोन पर आये हुए OTP ना बताएं ।
Post A Comment:
0 comments: