चंडीगढ़- हरियाणा के कई जिलों में कल बारिश हुई और कहीं-कहीं ओले पड़े। आज कई जिलों का मौसम साफ़ है लेकिन अब ऐलानाबाद में एक तरह का ओला पड़ा है। सर मुड़ाते ही ओले पड़ने वाली कहावत यहाँ देखने को मिल रही है। डांसर सपना चौधरी यहां आज से भाजपा प्रत्याशी गोविन्द कांडा के लिए प्रचार करने वाली थीं लेकिन अब शायद ही वो ऐलानाबाद पहुंचे। उनके पति वीर साहू ने फेसबुक पर लिखा है कि ऐलनाबाद उपचुनाव प्रचार में 25,26 अक्तूबर को हम शामिल नही होंगे |
वीर साहू की इस पोस्ट पर लोग क्या लिख रहे हैं पढ़ें
Post A Comment:
0 comments: