फरीदाबाद- थाना धौज ऐरिया के गांव गोठड़ा मोहताबाद में रात करीब 2ः30 बजे तीन लोगों की ह्त्या कर दी गई जिसकी जाँच फरीदाबाद पुलिस जुट गई है। पुलिस के मुताबिक़ शुरुवाती जांच में पता चला आरोपी पति पत्नि पर शक करता था।
आरोपी का नाम नीरज चावला निवासी है जो एनआईटी का है जिसने अपने दोस्त लेखराज निवासी इन्द्रानगर फरीदाबाद के साथ मिलकर रात करीब 2ः30 बजे अपनी पत्नी आयशा उम्र करीब 30 साल, सास सुमन उम्र करीब 50 साल साला गगन उम्र 26 साल व साले का दोस्त राजन शर्मा उम्र 35 साल को गोली मार दी। गगन इस वारदात में गोली लगने से घायल होकर ऐसियन हस्पताल में दाखिल है। जिसके ब्यान लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस वारदात में आयशा सुमन व राजन की मौके पर ही मौत हो गई है। जिनकी लाश को पोस्टमाॅर्टम के लिए बी0के0 हस्पताल में रखा गया है। घटना स्थल का ए0सी0पी0 मुजेसर, एस0एच0ओ0 धोज व क्राईम ब्रांच डी0एल0एफ0 प्रभारी अनिल की टीम व अन्य क्राईम ब्रांच की टीम ने मोके का निरीक्षण किया। आरोपी पति नीरज व सह आरोपी लेखराज को क्रांइम ब्रांच डी एल एफ और Sho धौज की टीम ने काबू कर लिया है। पूछताछ जारी है।
Post A Comment:
0 comments: