Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गांधीवादी विचारधारा मानवता के लिए बहुमूल्य उपहार - शारदा राठौर

Sharda-Rathore-Ballabgarh
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

बल्लभगढ़ , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती, आज इंदिरा कालोनी के निवासियों ने मिलकर मनाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुमारी शारदा राठौर पूर्व विधायक ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी की अहिंसा की नीति हमारी संस्कृति का अविनाशी अंग है। गांधीवादी विचारधारा मानवता के लिए बहुमूल्य उपहार है। अहिंसा व प्रेम से संपूर्ण विश्व को प्रभावित किया जा सकता है। आज के तनावपूर्ण व चुनौतीपूर्ण युग में गांधीवादी विचारधारा अधिक प्रासंगिक हैं। 

कुमारी शारदा राठौर ने कहा कि गांधीजी शांति ,सहिष्णुता व अहिंसा वादी सोच के प्रेरक थे। गांधीवादी नीतियों को अपनाकर हम स्वार्थ की राजनीति को भी सेवा भाव की राजनीति में बदल सकते हैं। वर्तमान  के  बदले हुए राजनैतिक परिदृश्य में गांधीवादी विचारधारा की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। हमें अपने बच्चों को गांधी जी के जीवन व व्यक्तित्व से अवगत कराना चाहिए। कार्यक्रम में योगेश गहलोत, चंद्रपाल, मदन ठाकुर, रिजवान खान, देवेंद्र त्यागी, सतवीर गुर्जर, प्रीतम गुर्जर, अमित सोनू, लालमोहन, लालबाबू व सुरेंद्र ने शारदा राठौर को पुष्प गुच्छ देकर व शाल पहना कर स्वागत किया। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: