Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

क्षत्रिय समाज 17 अक्टूबर को मनाएगा क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज का राज्याभिषेक दिवस

Samrat-Mihir-Bhoj-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद 4 अक्टूबर। आगामी 18 अक्टूबर को क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार के राज्याभिषेक दिवस और जयंती को लेकर क्षत्रिय समाज के सभी संगठनों ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 8 में एक मीटिंग  की। जिसमें फरीदाबाद के सभी मुख्य क्षत्रिय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। लम्बे विचार विमर्श के बाद सभी संगठनों की एक सहमति बनी की आगामी 17 अक्टूबर रविवार को महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 8 में राजपूत सम्राट आदिवराह मिहिर भोज प्रतिहार की जयंती व राज्याभिषेक दिवस एवं शस्त्र पूजन बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी मुख्य वक्ताओं ने प्रतिहार वंश के राजपूत सम्राट मिहिर भोज की गुज्जर समाज से जोड़कर जगह जगह प्रतिमा लगाने का घोर विरोध किया और कहा कि महापुरुष किसी एक समाज में पैदा तो अवश्य होते हैं परंतु वो समाज के सभी वर्गों, जाति और समाज के होते हैं। हमें गर्व है कि वो महान क्षत्रिय शासक थे। यदि उन्हें हिन्दू सम्राट के रूप में स्थापित किया जाता है तो क्षत्रिय समाज को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इतिहास को तोड़ मरोड़ कर और गलत ढंग से पेश कर यदि गुज्जर समाज से जोड़ा जाएगा तो क्षत्रिय समाज को आपत्ति है और उसका डटकर विरोध करेंगे। एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत और कुछ तथाकथित इतिहासकारों द्वारा क्षत्रिय समाज के गौरवशाली इतिहास को गलत ढंग से पेश कर इतिहास से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसका क्षत्रिय समाज के लोगों ने समय समय पर प्रशासन, सरकार को ज्ञापन, महापंचायतों और प्रैस वार्ताओं के माध्यम से कड़ा विरोध किया है। 

क्षत्रिय समाज के सभी संगठनों ने प्रधानमंत्री से यह अपील की कि वो इस तथाकथित विवाद में देश के सभी वरिष्ठ इतिहासकारों, शोधकर्ताओं, विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों और इतिहास से जुड़ी सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों के अध्यक्षों की एक समिति बनाकर एक निश्चित समयावधि में प्राचीन इतिहास के आधार में एक रिपोर्ट जारी करे और तब तक इस प्रकरण में मूर्ति स्थापना, नामांकरण और किसी भी प्रकार की पुरातत्व इतिहास से खिलवाड़ करने पर तुरंत रोक लगाए। आज की मीटिंग में राजकुल सांस्कृतिक संस्था, क्षत्रिय एकता मंच रजि0 ,युवा राजपुताना संगठन, क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़, क्षत्रिय जन कल्याण सभा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, अखंड राजपुताना सेवा, वीरांगना निकिता तोमर ट्रस्ट, क्षत्रिय विकास मंच के अध्यक्षों, प्रतिनिधियों,  कार्यकारिणी सदस्यों सहित समाज के अनेक युवाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। साथ ही समाज के सभी वक्ताओं ने समाज के सभी युवाओं से यह आग्रह किया कि वो संयम बरतें और किसी भी प्रकार की आपसी भाईचारा बिगाड़ने, वैमनस्यता बढ़ाने और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली कोई गतिविधि या टिप्पणी ना करें।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: