नई दिल्ली- एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक में इन दिनों महा घमासान जारी है। मंत्री मालिक वानखेड़े में आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं। समीर के बचाव में उनका परिवार कूद पड़ा है लेकिन नबाव रोजाना नए-नए तीर चला रहे हैं। अब मलिक ने एक ट्वीट कर वानखेड़े का निकाहनामा जारी किया है। मलिक ने इस बार दावा करते हुए कहा है कि एनसीबी अधिकारी का निकाह वर्ष 2006 में एक मुस्लिम लड़की से हुआ था।
नवाब मलिक ने आज सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सात दिसंबर 2006 को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी का अंधेरी (पश्चिम) मुंबई के लोखंड वाला परिसर में निकाह हुआ था। उन्होंने आगे कहा कि मेहर की रकम 33000 रुपये थी। गवाह नंबर 2 अजीज खान समीर दाऊद वानखेड़े की बड़ी बहन यास्मीन दाऊद वानखेड़े का पति था
Photo of a Sweet Couple
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 27, 2021
Sameer Dawood Wankhede and Dr. Shabana Qureshi pic.twitter.com/kcWAHgagQy
Post A Comment:
0 comments: