नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आज सुबह एक बड़े हादसे में अब तक लगभग 13 लोगों की दर्दनाक मौत की सूचना है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।बाराबंकी में तेज रफ्तार डबल डेकर बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई है। बस दिल्ली से बहराइच की तरफ जा रही थी तभी बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के बबुरिया गांव के पास ये हादसा हो गया।
बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हुई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस व ट्रक के परखच्चे उड़ गए। चारों तरफ चीख-पुकार की आवाज आ रही थी। स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां अब भी कइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: