Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद के व्यापारियों के हितों के लिए काम करूंगा -राजेश भाटिया प्रधान व्यापार मंडल

Rajesh-Bhatia-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद- व्यापार मंडल रजि. मुख्यालय तिकोना पार्क फरीदाबाद में व्यापारी हितों की रक्षा और व्यापारिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आम बैठक का आयोजन, आज प्रातः 11:30 बजे किया गया | यह  बैठक फरीदाबाद के इतिहास में बन्नूवाल समाज की खास अहमियत को प्रदर्शित करते हुए, हर दिल श्रद्वेय पूर्व विधायक स्वर्गीय  कुंदन लाल भाटी जी को समर्पित मानी जा रही है | इस अहम् बैठक में वर्तमान प्रधान जगदीश भाटिया ने व्यापार मंडल के प्रधान पद से विदाई ले ली और राजेश भाटिया नए प्रधान चुने गए। 

आज आम बैठक की अध्यक्षता प्रधान जगदीश भाटिया संग कार्यकारिणी सदस्यों ने ईशवंदना से प्रारंभ कर पूर्व संस्थापक / प्रधानों के कार्यों पर चर्चा करते हुए वर्तमान परिस्थितियों को मध्येनजर रखते हुए भविष्य की रूपरेखा पर व्यापारी भाइयों के सुझाव और विचारों पर गौर फरमाने का संकल्प दोहराया गया |

मौसम के मिजाज और व्यापारी भाइयों के जोश को देखते हुए कई अहम मुद्दों पर विचार करते हुए बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान जगदीश भाटिया ने अपने उदबोदन में व्यापारी एकता को सर्वोपरि मानते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं को सब के सहयोग से जल्द से जल्द शासन व प्रशासन संग साँझा कर उसका निस्तारण कराएंगे |

व्यापारियों की अपार भीड़ संग जोश को देखते हुए कई अहम बिंदुओं पर गहराई से चिंतन कर व्यापार मंडल रजि. के कार्यकारिणी सदस्यों की सूची को नया रूप प्रदान करते हुए व्यापार मंडल मुख्यालय तिकोना पार्क, का रखरखाव को दुरुस्त कराते हुए नवरूप में प्रस्तुत कर दिया गया | इस अहम बैठक में अपार भीड़ और विभागीय सहयोग को देखते हुए टाउन की समस्याओं का विस्तृत आंकलन कर निस्तारण हेतु पूर्ण प्रयास किया जाना जल्द सामने आएगा

आम बैठक में अध्यक्ष जगदीश भाटिया संग सरदार जगनसा सिंह वेद कुकरेजा राजेश भाटिया (सुपुत्र स्व० श्री कुंदन लाल भाटिया ), राजेश भाटिया (कानपुर वाले), पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना,    मनोज नासवा ( पार्षद ), आनंद कांत भाटिया, सुरेंद्र गेरा, विशाल भाटिया, अशोक भाटिया, अशोक जिंदल,  गगन अरोड़ा, संदीप भाटिया, रिंकल भाटिया, दीपक मनचंदा, रवि नागपाल, बंसी लाल कुकरेजा, लोचन भाटिया,  राजेश भाटिया (3c), वेद मामा, सोमनाथ ग्रोवर, कँवल खत्री, हरीश रतड़ा, कैलाश गुगलानी, सुभाष नौनिहाल, रमेश झाम्ब, गुरु चरण सिंह, नीरज भाटिया, रवि कपूर, संजय अरोड़ा इत्यादि सहयोगी गणों के नए टाउन के व्यापारियों संग बिंदुवार विचार विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से भविष्य में व्यापार मंडल का अध्यक्ष का कार्यभार संभालने वास्ते राजेश भाटिया (सुपुत्र स्व० श्री कुंदन लाल भाटिया ) का नाम प्रस्तुत किया गया जिस पर, उपस्थित व्यापारी सदस्यों द्वारा, पूर्ण विश्वास प्रकट करते हुए ध्वनि मत में स्वीकृति प्रदान की गई |

नवनामित अध्यक्ष राजेश भाटिया आगामी 1 सप्ताह में अपनी नई सहयोगी टीम की घोषणा कर दीपोत्सव पर्व पर से पूजा अर्चना संग कार्य पद्धति में आमूलचूल बदलाव कर व्यापार मंडल के इतिहास में नया अध्याय जुड़ने का प्रयास शुरू करेंगे | उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए कोई भी संघर्ष करना पड़े करूंगा और सबको साथ लेकर चलूँगा। नवनामित अध्यक्ष राजेश भाटिया के अनुसार व्यापारी एकता-सेवा-समर्पण और व्यापारी हितों की रक्षा का प्रमुखता से ध्यान रखा जाएगा |

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: