नई दिल्ली- देश के कई राज्यों में कल से बारिश का नया दौर शुरू हुआ जो कल तक जारी रह सकता है। पिछले कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि जब किसानों की खरीफ या रबी की फसल खेतों में या मंडियों में होती है तो कुदरत का कहर जरूर बरसता है और किसान खून के आंसू रोते हैं। अब किसानों की धान की फसल खेतों और मंडियों में है और बारिश फसलों पर कहर बनकर टूट पडी है।
इस समय मंडियों में लाखों टन धान खुले ,आसमान में है और तेज बारिश से भीग रहा है। खेतों में भी खड़ी फसलें गिर गईं हैं और किसानों को बड़ा नुक्सान हो रहा है। देश के लाखों किसान फसल पर ही आश्रित हैं और फसल पकती है तो बड़े अरमान होते हैं लेकिन बारिश किसानो के अरमानों को तहस-नहस कर रही है। हरियाणा के कई जिलों में बारिश हो रही है और किसानों को बड़ा नुक्सान हो रहा है।
Post A Comment:
0 comments: