फरीदाबाद- पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज फरीदाबाद में अमर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था। शहर की पुरानी सामजिक संस्था के संस्थापक महासचिव प्रवेश मलिक भी अमर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों की याद में आज लगाए गए रक्तदान शिविर में पहुंचने का शौभाग्य प्राप्त हुआ। आज से 62 वर्ष पहले अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे तभी से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत वीरो की स्मृति में पुलिस शहीदी दिवस मनाया जाता है। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने इस अवसर पर कॉन्फ़िगरेशन एनजीओ के संस्थापक प्रवेश वाले को पुलिस दिवस का झंडा लगाकर सम्मानित किया एवं कहां की सभी लोगों को समाज हित के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहिए इस अवसर पर उन्होंने कई और पुलिस अधिकारियों को भी झंडा लगाकर सम्मानित किया।
Post A Comment:
0 comments: