नई दिल्ली- दो दिन रुकने के बाद आज फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए गए। आज डीजल के दाम 33 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 31 से 35 पैसे बढ़े हैं। इस साल अब तक इनके दामों में लगभग 25 फीसदी बढ़ोत्तरी हो चुकी है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 120 रूपये प्रति लीटर पहुँच गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 107.94 रुपये जबकि डीजल का दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.80 रुपये व डीजल की कीमत 104.75 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.11 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.78 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 104.83 रुपये लीटर है तो डीजल 100.92 रुपये लीटर है।
त्योहारों का सीजन चल रहा है और पेट्रोल डीजल की बढ़ रही कीमतों से हर तरह की चीजों में भारी उछाल देखा जा रहा है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। कई तरह की सब्जियां करोड़ों लोगों के किचन से गायब हो गईं हैं। सोशल मीडिया पर भाग मोदी भाग ट्रेंड हो रहा है देखें
We Demand #पेट्रोल_की_आग_मोदी_भाग #पेट्रोल_की_आग_मोदी_भाग pic.twitter.com/oz1UGuqkR5
— ASHOKLALSOT (@ASHOKLALSOT24) October 27, 2021
#CorruptBJPexposed !!#Modi_Betrayed_Nation Now no more frustration !#पेट्रोल_की_आग_मोदी_भाग !!#मोदी_अपना_वादा_पुरा_करो !! pic.twitter.com/FNJqWUqO88
— Umar Farooque (@real_farooque07) October 27, 2021
Post A Comment:
0 comments: