नई दिल्ली- कई राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं इसलिए संभव है इस साल के अंत तक जानता की जेब पर डाका डाला जाता रहेगा। आज फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढाए गए हैं। आज भी डीजल के दाम 33 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 30 से 35 बढे हैं ।
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 108.29 रुपये जबकि डीजल का दाम 97.02 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114.14 रुपये व डीजल की कीमत 105.12 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.78 रुपये जबकि डीजल का दाम 100.14 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 105.13 रुपये लीटर है तो डीजल 101.25 रुपये लीटर है। देखें सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है।
If this incompetent government goes this time. So even after 70 years it will not be visible.Turn the government over.🤣🤣👇 pic.twitter.com/PfbipBiKt0— SALAUDDIN LLB (@Salauddinllb086) October 28, 2021
#पेट्रोल_की_आग_मोदी_भाग we Indian are famous for making funny sentences like this🤣🤣👍😎🇮🇳 pic.twitter.com/hzcBBcDN4T
— Amrin Banu Shaikh (@AmrinBanuShaik2) October 28, 2021
Post A Comment:
0 comments: