नई दिल्ली- देश में डीजल पेट्रोल के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं। अब कई शहरों में डीजल के दाम भी 100 के पार पहुँच गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल आज 0.30 रुपये बढ़कर 103.84 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 0.35 रुपये बढ़कर 92.47 रुपये प्रति लीटर हुआ। मुंबई में पेट्रोल 0.29 रुपये बढ़कर 109.83 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 0.37 रुपये बढ़कर 100.29 रुपये प्रति लीटर हुआ।
मुंबई सहित कई शहरों में डीजल के दाम 100 रूपये पार पहुँचने से हाहाकार मचा हुआ है क्यू कि मालभाड़ा हद से ज्यादा बढ़ने से आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान पर पहुँच गए हैं। आज को मिलाकर पिछले पांच दिनों की लगातार बढ़ोतरी से दिल्ली में पेट्रोल करीब डेढ़ रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। इस महीने के पहले 9 दिनों में ही पेट्रोल डेढ़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी देख चुका है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम में तेजी से देश में वाहन ईंधन कीमतों में इजाफा हो रहा है।
Post A Comment:
0 comments: