नई दिल्ली- देश में तेल अपना खेल लगातार खेल रहा है और कई दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाये जा रहे हैं। विपक्ष लखीमपुर खीरी काण्ड को लेकर हिरासत में है और मीडिया लखीमपुर खीरी और शाहरुख खान के बेटे की खबर दिखाने में व्यस्त है जिसका फायदा उठाया जा रहा है और तेल के दाम बढाए जा रहे हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल के 102.94 रुपये/लीटर (0.30 रुपये बढ़कर) और डीज़ल 91.42 रुपये/लीटर (0.35 रुपये बढ़कर) है। मुंबई में पेट्रोल 108.96 रुपये/लीटर (0.29 रुपये बढ़कर) और डीज़ल 99.17 रुपये प्रति लीटर (0.37 रुपये बढ़कर) है।
डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से खाद्य वस्तुओं और कुछ सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग अच्छे दिन का मजाक उड़ा रहे हैं जिनका कहना है कि अच्छे दिन आएंगे बोलकर जीवन-तहस नहस कर दिया जा रहा है। पेट पर लात मारा जा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लूट खसोट मची है। देश की जनता को भिखारी बनाया जा रहा है और पांच किलो गेंहूं के लिए जनता को कई दिन राशन डिपो पर दौड़ाया जा रहा है।
🪔 शुभ लाभ 🪔
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) October 6, 2021
सुबह की शुरुआत कीजिये शुभ समाचार के साथ।
पेट्रोल डीज़ल की क़ीमत में एक बार फिर शानदार बढ़ोतरी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ बस चंडीगढ़ है जहां पेट्रोल अभी तक 99 पर खेल रहा है। बाक़ी सभी महानगरों में विकास की रफ़्तार अच्छी है। एन्जॉय कीजिए।https://t.co/WtzuMkgMWx pic.twitter.com/5Wr0zjWQuj
राजधानी जयपुर में ₹110 से 3 पैसे दूर पेट्रोल
— सुरेश चौधरी सिनोदिया (@SureshSinodiya) October 6, 2021
तेल कंपनियों की मनमानी, जनता पर भारी, पेट्रोल, डीज़ल के दामों में वृद्धि जारी, पेट्रोल 31 और डीजल के दाम 38 पैसे चढ़े, आज पेट्रोल की दर रही 109.97 प्रति लीटर, आज डीजल 100.80 रुपए प्रति लीटर।#गहलोत_सरकार_जनता_पर_भारी@SureshSinodiya
देश के विकास में योगदान देने के लिए महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदने को आतुर देश की जनता की भावनाओं का खयाल रखते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम देशहित में फिर से बढ़ा दिए गए हैं।
— Nikhil Asha (@nikhil_ashaa) October 6, 2021
Post A Comment:
0 comments: