Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दीवाली पर निकलेगा करोड़ों भारतीयों का दीवाला, आज फिर बढाए गए डीजल, पेट्रोल के दाम

Petrol-Rate-In-India
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

नई दिल्ली- भारत भुखमरी की तरफ और तेजी से बढ़ता जा रहा है और यही रफ़्तार जारी रही तो जल्द दुनिया में भुखमरी में पहले पायदान पर आ सकता है। हर राज्यपाल या हर नेता मेघालय के राज्य पाल सत्यपाल मलिक जैसा नहीं है कि 150 करोड़ मिल रहे हों तब भी फ़ाइल पर हस्ताक्षर न करे। मलिक़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो बता रहे हैं कि बड़े लोग कैसे फाइलों पर हस्ताक्षर करवाते हैं फिर देख सकते हैं ये वीडियो

त्योहारों का सीजन है और जल्द दीवाली है लेकिन देश के करोड़ों लोगों का दीवाला निकलने लगा है।  जानकारों के मुताबिक, खास तौर पर सब्जियों और फलों के दामों में ज्यादा तेजी रहेगी। इसके पीछे महंगे पेट्रोल डीजल के और पिछले कुछ महीनों में हुई तेज बारिश को वजह माना जा रहा है। आज भी डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाये गए हैं और इस महीने दो तीन दिन छोड़ हर दिन दाम बढाए गए हैं। 

आज डीजल के दाम 33 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 31 से 35 पैसे बढ़े हैं। कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं। 

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 106.89 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.78 रुपये व डीजल की कीमत 103.63 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 107.44 रुपये जबकि डीजल का दाम 98.73 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 103.92 रुपये लीटर है तो डीजल 99.92 रुपये लीटर है।

पीएम मोदी आज देश को सम्बोधित करने जा रहे हैं हो सकता है कुछ अच्छी बातें कर लें और जनता को कुछ राहत मिल जाए। अगर आज राहत न मिली तो करोड़ों भारतीय बहुत निराश होंगे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: