नई दिल्ली- कभी उनका वक्त सुनहरा था लेकिन वक्त बदलता रहता है और फ़िलहाल गांधी परिवार का वक्त शायद अच्छा नहीं चल रहा है और अधिकतर लोगों का कहना है कि कांग्रेस की दुर्गति गांधी परिवार के कारण ही हो रही है। आंकड़े भी गांधी परिवार के पक्ष में नहीं हैं। 2014 से अब तक लगभग 222 नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दिया और इनमे से 177 सांसद विधायक और मंत्री रह चुके हैं। कांग्रेस छोड़कर अन्य पार्टियों में जाने वाले वर्तमान में 100 से ज्यादा नेता वर्तमान में दूसरी पार्टियों के सांसद विधायक हैं। सीएम तक बन गए हैं। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने फिर गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा है कि गांधी परिवार खुद को तीस मार खां समझ रहा है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नटवर सिंह ने कहा कि गांधी परिवार के पास कोई सलाहकार नहीं है और इन्हें लगता है कि हम लोग तीस मार खां हैं। पंजाब, यूपी समेत अगले साल की शुरुआत में होने वाले 5 राज्यों के चुनावों में कांग्रेस की संभावनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि इन चुनावों में कोई नहीं सुनेगा। नटवर सिंह ने कहा कि मैं नहीं मानता कि कांग्रेस किसी भी राज्य में बीजेपी को हरा सकती है। कांग्रेस की ओर से यह कहे जाने पर कि सबसे पुरानी पार्टी होने के नाते बीजेपी को हराना हमारा मकसद है। नटवर सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं होगा। इनकी कोई सुनेगा ही नहीं।
Post A Comment:
0 comments: