फरीदाबाद,। निगमायुक्त यशपाल यादव के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद में फिर स्वच्छता अभियान को तेज किया गया है। कई जगहों पर फरीदाबाद को प्लास्टिक मुक्त और कूड़ा मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें फरीदाबाद के सामाजिक संगठन और कॉर्पाेरेट जगत के लोग भी अपना योगदान दे रहे हैं।
एक नंबर स्थित व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी अब इस अभियान में शामिल होकर शहर को स्वच्छ बनाने के प्रयास में जुट गए हैं और आज कई जगहों पर सफाई करवाई गई। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर हम सभी इसको अपनी आदत बना लेंगे तो वह दिन दूर नहीं होगा जब हमारा शहर कूड़ा मुक्त बन जायेगा।
सिद्धि पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि एक नंबर में ये अभियान अब और जोर पकड़ेगा और जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कचरा मुक्त वातावरण से हम सबका फायदा होगा और हमें स्वच्छता के प्रति आगे आकर अपने फरीदाबाद स्वच्छ बनाने का हर प्रयास करना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: