Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में बीती रात ट्रिपल मर्डर करने वाला टेलर अपने दोस्त संग दबोचा गया

Man-Arrested-For-Murder
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने हत्याकांड के चंद घंटों के अंदर तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी नीरज को उसके साथी लेखराज समेत धर दबोचा। कम समय में घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा ने पुलिस टीम का हौसला बढ़ाते हुए 10 हजार रूपये का प्रोत्साहन राशि के साथ टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा-पत्र प्रदान किया। 

घटना धौज थानाक्षेत्र के गोठड़ा मोहताबाद की है। आरोपी नीरज ने अपने दोस्त लेखराज के साथ मिलकर पत्नी आयशा, सास सुमन तथा साले गगन और उसके दोस्त राजन को गोली मार दी। इस घटना में गोली लगने से पत्नी आयशा, सास सुमन और साले के दोस्त राजन की मौके पर ही मौत हो गई तथा आरोपी का साला 26 वर्षीय गगन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार चल रहा है। उपचार के क्रम में गगन ने पुलिस के समक्ष ब्यान दिया कि उसके जीजा ने अन्य की मदद से गोली मारकर  इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। इसी फर्द ब्यान के आधार पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट व हत्या की धाराओं के साथ अन्य संगत धाराओं में मामला दर्ज किया।

बता दें कि आरोपी की पत्नी आयशा बीते एक वर्ष से आरोपी से अलग अपने मायके में अपनी माँ सुमन और भाई गगन के साथ रह रही थी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नीरज अपनी पत्नी पर शक करता था और आरोपी अपने साले गगन को कर्ज के रूप में  दिये रूपये का तकाजा भी कर रहा था। घायल गगन और उसका दोस्त राजन साथ में सेक्टर-56 में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। गगन मूल रूप से पानीपत के समलखा का रहनेवाला था और यहाँ सेक्टर- 56 में अपनी माँ, बहन तथा भाँजे के साथ रहता था। अभी हाल से ही गगन किरायेदार के रूप में, मोहताबाद गोठड़ा में रह रहा था। घटना की रात गगन और राजन खाटू श्याम से लौटने के बाद राजन अपने दोस्त गगन के घर में ही सोया था।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिहं ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही इस घटना की सूचना डॉयल 112 पर पुलिस को मिली वैसे ही एसीपी मुजेसर, एसएचओ धौज तथा क्राइम ब्रांच डीएलएफ के प्रभारी अनिल की टीम अन्य क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुँची और बहुत बारीकी से घटना के तथ्यों को समझा। फिर पुलिस टीम ने घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी नीरज और साथी आरोपी लेखराज को काबू कर पूछताछ की गई। आरोपी नीरज एनआईटी स्थित अपने घर पर काज-बटन का काम करता है तथा आरोपी लेखराज टेलर का काम करता है। वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल एवं दो देसी पिस्टल बरामद कर ली गई है। आरोपीयो को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर घटना के बारे में गहनता से जांच की जाएगी एवं वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किए जाएंगे।तीनों मृतको का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।        

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: