फरीदाबादः महिला थाना एनआईटी की टीम ने एक आरोपी द्वारा एक युवती को प्यार के जाल में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अश्वनी है जो उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है। दिनांक 04 सितंबर को आरोपी के खिलाफ महिला थाना एनआईटी में मुकदमा दर्ज है जिसमें पीड़िता ने बताया कि वह फरीदाबाद की रहने वाली है और नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। 2 साल पहले उसकी दोस्ती आरोपी अश्विनी के साथ उसी कंपनी में हुई थी जिसमें आरोपी ने उसे प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए और उसकी अश्लील फोटो व वीडियो रिकॉर्ड कर ली। बाद में पीड़िता को पता चला कि आरोपी नशा करने का आदी है तो उसने आरोपी से मिलना जुलना बंद कर दिया जिसपर आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देनी शुरू कर दी।
महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर माया ने टीम गठित करके आरोपी की धरपकड़ के लिए कई ठिकानों पर रेड की परंतु आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए ठिकाने बदल बदल कर रहा था। इसके पश्चात कड़ी मशक्कत करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को दिनांक 25 अक्टूबर को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया और उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जिसमें उससे उसका फोन बरामद किया गया जिसमें उसने युवती की फोटो व वीडियो रिकॉर्ड की थी। पूछताछ पूरी होने में बरामदगी के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: