दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रविवार को उस वक्त का है जब किसान लखीमपुर खीरी के तिकुनिया स्थित महाराज उग्रसेन इंटर कालेज से विरोध प्रदर्शन कर लौट रहे थे। थोड़ी देर पहले किसानों ने कालेज में बने हेलीपैड पर कब्जा जमा लिया था जहां थोड़ी देर बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्या का हेलीकॉप्टर उतरने वाला था। हाथों में भारतीय किसान यूनियन के झंडे और काले झंडे लिए किसान वापस लौट रहे थे कि तभी एक जीप पीछे से आती है और कुछ किसानों को रौंदते हुए आगे बढ़ जाती है। कहा जा रहा है कि इसके बाद ही किसान उग्र हुए थे ,जब उनके कई साथियों को रौंदा गया तो उन्होंने भी आपा खो दिया था।
Fascist government of India has reached an all-time low. Farmers are being attacked ruthlessly.9 Innocents were killed in Lakhimpur incident, where MOS Ajay Teni’s son ran car over peacefully protesting Farmers.#भाजपा_के_आतंकवादी pic.twitter.com/gHGBx01VUs— Tikri Updates (@TikriUpdates) October 5, 2021
क्या इसके बाद भी कोई प्रमाण चाहिये?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 4, 2021
देखिये सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानो को अपनी गाड़ी के नीचे कैसे रौंदकर मार दिया कुछ चैनल ज्ञान दे रहे थे मंत्री का बेटा जान बचाने के लिए भागा।#किसान_हत्यारी_भाजपा pic.twitter.com/D9Mb4Iu7qm
Post A Comment:
0 comments: