नई दिल्ली- सरकार और किसानों दोनों के लिए जिद घातक होती जा रहा है। किसान आंदोलन के 10 महीने से ज्यादा हो गए और सैकड़ों किसानों की जान इस दौरान चली गई लेकिन अब भी सरकार और किसानों में बातचीत का कोई नहीं दिख रहा है। इसी दौरान लखीमपुर खीरी काण्ड हो गया जिसके बाद विपक्ष और किसान दोनों सरकार को घेर रहे हैं। एक बड़े मंत्री का पुत्र बचेगा या जेल जाएगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। विपक्ष और किसान सरकार को तानाशाह बता रहे हैं। लोकसभा चुनावों में फिलहाल अभी काफी समय है लेकिन ऐसे ही आंदोलन चलता रहा तो भाजपा सरकार को अगले चुनावों में काफी नुक्सान उठाना पड़ सकता है। कई राज्यों में भाजपा की हालत बहुत ही खस्ता हो चुकी है।
ताजा जानकारी के मुताबिक़ संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 अक्टूबर तक के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। देखें क्या है कार्यक्रम
- 12 अक्टूबर को तिकुनिया में शहीद किसानों की अंतिम अरदास, 5 शहीदों की अस्थि कलश यात्रा देश भर में जाएगी
- 15 अक्टूबर को दशहरा पर मोदी और शाह का पुतला दहन
- 18 अक्टूबर को देशव्यापी रेल रोको
- 26 अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत
प्रेस कांफ्रेंस संयुक्त किसान मोर्चा । लखीमपुर खीरी हत्याकांड के विरोध में आगामी राष्ट्रीय कार्यक्रम की महत्वपूर्ण घोषणा https://t.co/ysUCuLaVvo
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) October 9, 2021
Post A Comment:
0 comments: