चंडीगढ़- ऐलानाबाद उप चुनाव के लिए कल मतदान होगा लेकिन उसके पहले इनेलो चुनाव आयोग पहुँच गई है और भाजपा और जजपा के खिलाफ शिकायत दी गई है। इनेलो के मुताबिक़ भाजपा-जजपा ने प्रदेश में पेंशन 250 रूपये बढ़ाने की झूठी खबर फैलाकर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया।
इनेलो के मुताबिक़ ये अफवाह जानबूझकर भाजपा जजपा के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर दो दिन पहले फैलाई थी। कार्यवाही की मांग की गई है। देखें ट्विटर पर कौन क्या लिख रहा था।
माननीय उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी के प्रयासों से बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपए की हुई बढ़ोत्तरी।हरियाणा में 2750 रुपए हुई बुढ़ापा पेंशन।विधवा और विकलांग सम्मान पेंशन भी 2750 रुपए किए जाने पर आपका हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।@Dchautala pic.twitter.com/xaigWtwBIc— Ramniwas Surjakhera MLA (@mlaramniwas) October 28, 2021
हरियाणा कि मनोहर सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपए की बढ़ोतरीबुढ़ापा पेंशन हुई ₹2750 धन्यवाद आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी@KPGBJP @Ajaygaurbjpfbd @moolchandbjphry @bijenderbansal6 @KhemchandGarg4— Ch,Vijay Chandila (@VijayChandila78) October 28, 2021
हरियाणा के दिव्यांग ज़न की मासिक पैंशन राशि ₹250 बढ़ा देने से अब ₹2750 हो गई है. सभी पात्र दिव्यांग ज़न की ओर से हरियाणा सरकार का आभार।@mlkhattar @cmohry
— Yogesh Kaushik (@yogeshkaushik52) October 28, 2021
Congratulations Haryana!@Dchautala जी के प्रयासों से बुढ़ापा पेंशन में250रुपए की बढ़ोतरी।हरियाणा में 2750 रुपए हुई बुढ़ापा पेंशनविधवा और विकलांग सम्मान पेंशन भी हुई 2750रुपए,बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान,हर वक़्त हैं हमारे जननायक को ध्यान@ITCELLJJP #DushyantKe2SaalBemisaal pic.twitter.com/kCoJIAPIkm— Aruna (@arunanayyar) October 28, 2021
Post A Comment:
0 comments: