पलवल- हथीन थाना क्षेत्र में नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म मामलें में पीड़ित को धमकी देने वाले आरोपी को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला थाना प्रभारी एसआई वनीत ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय बेटी अंधरोला गांव निवासी मकसूद के घर पर काम करने के लिए जाती थी। प्रतिदिन की तरह पीडि़ता की बेटी गत 28 अगस्त को भी मकसूद के घर काम करने के लिए गई थी। उसी दौरान मकसूद ने उसे (बेटी) पकड़ लिया और दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने मकसूद का विरोध किया तो उसके परिवार ने माफी मांग ली। लेकिन मकसूद बाज नहीं आया और उसने दोबारा से पीडि़ता की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत करने पीडि़ता मकसूद के चाचा हसन के पास पहुंची तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
पीडि़ता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। जिस संबंध में पीडि़ता महिला की शिकायत पर 20 अक्तूबर को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई, इसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी हसन पुत्र सहदेव गांव में ही मौजूद है जोकि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एएसआई मुन्नी के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बाकी मुख्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं।
Post A Comment:
0 comments: