चंडीगढ़- हरियाणा के बल्लबगढ़ से दो बार विधायक और मुख्य संसदीय सचिव रह चुकीं कुमारी शारदा राठौर के जन्मदिन पर आज उनके आवास और दफ्तर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। शाम को उन्होंने अपने शुभचिंतको का आभार जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि आज मेरे जन्मदिन पर घर बधाई देने आए शुभचिंतको और फोन पर आए अनेकानेक शुभकामना संदेशों से भाव विभोर हूँ। आप सबका शुक्रिया🙏
मेरे जन्मदिन पर बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया- शारदा राठौर
Happy-Birthday-Sharda-Rathore
Post A Comment:
0 comments: