नई दिल्ली- किसान आंदोलन 10 महीने से ज्यादा समय से चल रहा है और अब किसान पहले से ज्यादा आक्रामक होते दिख रहे हैं। अब धान खरीद को लेकर किसान और सरकार आमने सामने दिख सकते हैं। भारतीय किसान युनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल को खुली चेतावनी दी है और कहा है कि दो अक्टूबर को फसल की खरीद शुरू नहीं हुई तो इनका कुत्ता भी घर से बाहर नहीं निकल पायेगा।
गुरनाम सिंह चढूनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे वो कहते दिख रहे हैं कि किसानों की तबाही का एक ओर फ़रमान जारी सरकार कहती है एक किले में से 25 कुंटल धान खरीदेंगे और खरीद 11 अक्टूबर से शुरू होगी पर फसल मंडियों में बरसात के कारण खराब हो रही है किसान साथियों कल तक ख़रीद शुरू नहीं होती तो परसों से BJP और JJP के MLA के घर घेर कर धान की ट्रॉली खड़ी कर दो।
किसानों की तबाही का एक ओर फ़रमान जारी सरकार कहती है एक किले में से 25 कुंटल धान खरीदेंगे और खरीद 11 अक्टूबर से शुरू होगी पर फसल मंडियों में बरसात के कारण खराब हो रही है किसान साथियों कल तक ख़रीद शुरू नहीं होती तो परसों से BJP और JJP के MLA के घर घेर कर धान की ट्रॉली खड़ी कर दो। pic.twitter.com/pfDRdv4YzV
— Gurnam Singh Charuni (@GurnamsinghBku) September 30, 2021
Post A Comment:
0 comments: