Faridabad- नवरात्रि के अवसर पर फ़रीदाबाद शहर के बीचों-बीच स्थित बाटा चौक पर आयोजित माता की चौकी में युवा कांग्रेसी नेता गौरव चौधरी ने शिरकत करी और माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया । युवा नेता गौरव चौधरी ने माता की ज्योति ली और माथा टेका । इस मौक़े पर गौरव चौधरी ने कहा कि वैसे तो माँ भगवती के अनेकों नाम है लेकिन भक्तों को उनका दुर्गा नाम विशेष प्रिय है ।
उन्होंने माँ भगवती को दुर्गा नाम प्राप्त होने की पौराणिक कथा का विवरण करते हुए कहा कि दुर्गम नामक दैत्य ने ब्रह्मा जी की कठोर तपस्या कर वरदान प्राप्त कर लिया । जिसके बाद दुर्गम सभी वेदों को वश में करके यज्ञों का विध्वंस करने लगा ।उसने स्वर्ग पर अपना अधिकार कर लिया और पूरा ब्रह्मांड उसके आतंक से कांपने लगा । जिसके बाद सारे देवता विनती करते हुए माँ भगवती की शरण में गए और उनसे अपनी व्यथा कही ।देवताओं की व्यथा सुनकर माँ भगवती ने दुर्गम का अंत करने का निर्णय कर लिया ।दुर्गम को जैसे ही इस बात का ज्ञात हुआ उसने युद्ध की तैयारी करनी शुरू कर दी और अपनी सेना लेकर माँ भगवती से युद्ध करने पहुँच गया ।जिसके बाद माँ भगवती और दुर्गम के बीच कई वर्षों तक भयंकर युद्ध हुआ और जिसके बाद माँ भगवती ने दुर्गम व उसकी समस्त सेना का संहार किया । देवताओं सहित पूरा ब्रह्मांड को दुर्गम के अंत से ख़ुशी मिली । जिसके बाद माँ भगवती को एक नाम दुर्गा मिला । इस भव्य आयोजन के लिए श्री गौरव चौधरी ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में उनके साथ हरिचंद प्रधान , चंद्र प्रधान ,राजकुमार , गुलाब सिंह , विजय कुमार, विनोद , किशन प्रधान , सोनू बेल , दीपक तित्तल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।।
Post A Comment:
0 comments: