नई दिल्ली- देश की जनता सिसक रही है और देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। लगभग 90 करोड़ लोगों की हालत दयनीय होती जा रही है। डीजल-पेट्रोल नहीं आज रसोई गैस के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 15 रुपये का इजाफा कर दिया है।
आज की बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली- मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये से अब 899.50 रुपये हो गई है। पटना में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 में से केवल 2 रुपये कम चुकाने पड़ेंगे।
कोलकाता में 926 और चेन्नई में अब 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिलेगा।अब आशंका जताई जा रही है कि इस बार एलपीजी सिलेंडर का दाम 1000 रुपये के पार चला जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: