Faridabad- हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 10 का सरकारी स्कूल आधा एकड़ जमीन पर बना हुआ है इसमें 11 कमरे बने हुए हैं स्कूल को 3 साल पहले मिडिल से अपग्रेड करके सीधे सीनियर सेकेंडरी बना दिया गया था। पहले इन 11 कमरों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चे पढ़ाई करते थे अब इन्हीं कमरों में बारहवीं तक के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों की संख्या बड़ी है इस समय कक्षा एक से पांच तक 325 व कक्षा छह से ग्यारह तक 243 कुल 568 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। 11वीं में मेडिकल साइड के कुल 9 बच्चे हैं जिनको फिजिक्स, केमिस्ट्री पढ़ाने वाला कोई पीजीटी टीचर नहीं है। इस स्कूल की मिडिल हेड मैडम राजबाला ने बताया है कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल हो जाने के नाते और बच्चों की संख्या को देखते हुए इन पुराने 11 कमरों के अलावा कक्षा 9 से 12 के लिए 10 कमरे, प्रयोगशाला के लिए तीन, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, विज्ञान, खेल,आर्ट एंड क्राफ्ट, प्रधानाचार्य कक्ष के लिए कुल 19 कमरों की और जरूरत है। जो पहले के 11 कमरे बने हुए हैं उनकी भी मरम्मत बहुत जरूरी है। इनकी छत से पानी टपकता है, कमरे में सीलन रहती है, छत और दीवारों से प्लास्टर झड़ रहा है। बच्चों को बरामदे में और मौसम सही होने पर खुले मैदान में पढ़ाया जाता है। पुराने कमरों की मरम्मत करने व नए कमरों के निर्माण के बारे में स्कूल की ओर से 10 अक्टूबर 2020, 2 जुलाई 2021 व 5 अगस्त 2021 को जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा गया है जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के जूनियर इंजीनियर ने स्कूल का निरीक्षण करके बताया कि स्कूल में नीचे कमरे बनाने के लिए जगह कम है और जो पहले 11 कमरे हैं वह इस हालात में नहीं है कि उनके ऊपर नए कमरों का निर्माण कराया जा सके। मिडिल हेड का कहना है कि ऐसी हालत में तो इस स्कूल में कमरों की जरूरत कभी पूरी नहीं होगी हरियाणा अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा व ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट बीएस विरदी ने कहा है कि सेक्टर 10 स्कूल के आसपास झुग्गी झोपड़ी व कॉलोनी के अभिभावक अपने बच्चों को इस सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं लेकिन कमरों व संसाधन की कमी के कारण वे अपने बच्चों को मजबूरी में इस स्कूल के नज़दीक बने प्राइवेट दयानंद स्कूल में पढ़ा रहे हैं।
नियम कानून के विपरीत जल्दबाजी में सिर्फ आधा एकड़ में बने 11 कमरों के इस स्कूल को तो 12वीं तक बना दिया जब कि इस स्कूल से एक किलोमीटर दूर सेक्टर 9 में दो एकड़ में चल रहे प्राइमरी स्कूल को 12वीं तक नहीं बनाया गया जबकि नियमों के मुताबिक इसे सीनियर सेकेंडरी बनाकर उस पर नई बिल्डिंग बनानी चाहिए। कैलाश शर्मा ने इस क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता से मांग की है कि सेक्टर 9 में कोई 12वीं तक का सरकारी स्कूल नहीं है अतः वे सेक्टर 9 के सरकारी स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में अपग्रेड करा कर इस स्कूल की नई बिल्डिंग बनवाएं जिससे इस क्षेत्र के गरीब व मध्यम परिवारों के बच्चे 12वीं तक की पढ़ाई कर सकें इसके अलावा सेक्टर 10 के सरकारी स्कूल में भी नए कमरों का निर्माण करवाएं।
Post A Comment:
0 comments: