फरीदाबाद:* महिला थाना सेंट्रल की टीम ने पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज एक मुकदमे में भगोड़े चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शिवम है जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला है जो फरीदाबाद के थाना सेक्टर 31 एरिया में किराए के मकान पर रह रहा था। जून 2021 को आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमे आरोपी ने अपने पड़ोस में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपनी लोकेशन और सिम कार्ड बार-बार चेंज कर रहा था। इस मामले में आरोपी को भगोड़ा घोषित किया हुआ था जिसके खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी वारंट भी जारी था।
आरोपी को पकड़ने के लिए महिला थाना सेंट्रल फरीदाबाद की प्रबंधक थाना गीता के दिशा निर्देश अनुसार टीम गठित की गई। पुलिस टीम में शामिल अनुसंधान अधिकारी SI राजकुमारी , ASI अजय सिंह, मुख्य सिपाही दिनेश और सिपाही अजय ने कड़ी मशक्कत करते हुए वैज्ञानिक पहलुओं व गुप्त सूत्रों की सहायता से दिनांक 26 अक्टूबर को आरोपी शिवम को सोनीपत के सरकारी हस्पताल से गिरफ्तार कर लिया जहां वह नाम बदलकर नौकरी कर रहा था। गिरफ्तार करके आरोपी को फरीदाबाद लाया गया जहां पूछताछ पूरी करने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: