फरीदाबाद- यूपी के लखीमपुर खीरी मामले को लेकर आज फरीदाबाद कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और दोपहर लगभग 12 बजे लघु सचिवालय पर प्रदर्शन करेगी। कल प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आह्वान किया था कि लखीमपुर खीरी में जो हुआ और जिस तरह से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ यूपी पुलिस ने बदतमीजी के साथ धक्का मुक्की भी की उसके खिलाफ हरियाणा कांग्रेस सड़क पर उतरेगी।
फरीदाबाद के कांग्रेसियों का कहना है कि लघु सचिवालय पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का पुतला भी जलाएंगे क्यू कि उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे मुख्यमंत्री भगवा दल के कार्यकर्ताओं को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हमला करने को उकसा रहे हैं। सरेआम हिंसा की बात कर रहे हैं। लाठियां उठाने की बात कर रहे हैं।
सेवा में,
संपादक महोदय,
पत्रकार महोदय,
प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल।
आप सभी को सूचित किया जाता है की हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा जी के निर्देशानुसार लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में आज 04 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12:30 बजे फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय के सामने रोष प्रदर्शन किया जाएगा।
अतः आप सभी इस कार्यक्रम के कवरेज हेतु सादर आमंत्रित हैं।
भवदीय,
जिला कांग्रेस कमेटी, फरीदाबाद
Post A Comment:
0 comments: