Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निश्चित: उपायुक्त जितेंद्र यादव

Deputy-Commissioner-Jitendra-Yadav
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 28 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2022 को क्वालीफाइंग तिथि मान कर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निश्चित किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में 25 अगस्त 2021 को एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमे  बैठक के दौरान इस बारे सभी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए थे । आयोग द्वारा दिनांक 13-11-2021, 14-11-2021 तथा 27-11-2021, 28-11- 2021 (शनिवार व रविवार) विशेष कैंप आयोजित कराने के लिए विशेष तिथि निर्धारित की हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों को सभी बीएलओ को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर दावे व आपत्ति प्राप्त करने हैं। उन्होंने जिला फरीदाबाद में स्थित गांवो में सरपंचों के माध्यम से विशेष कैम्प लगा कर इस बारे अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने के लिए कहा ताकि इस बारे ज्यादा से ज्यादा पात्र वंचित व्यक्ति कैंप का लाभ उठा सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीएफएससी फरीदाबाद को सभी पेट्रोल पंपों पर पुनरीक्षण कार्यक्रम का बैनर तैयार कर लगवाने तथा अपने स्तर पर जिला की सभी गैस एजेंसियों पर कटने वाली पर्चीयो व सभी सिलेंडरों पर विशेष कैम्प की तिथियों की स्टेम्प बनवा कर लगवाना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही सीएमओ फरीदाबाद को भी सभी सरकारी गैर सरकारी अस्पतालों के साथ सीएचसी, पीएचसी में मरीजों की बनने वाले कार्ड / पर्ची पर विशेष कैंप की तिथि की बनवाकर लगवाना के लिए कहा है । इसके अलावा जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि पुनरीक्षण कार्यक्रम बारे अधिक से अधिक प्रचार प्रसार विभिन्न संचार माध्यमों से जिला स्तर पर कराया जाए। इस बारे एलडीएम फरीदाबाद को निर्देश दिए गए हैं कि एटीएम मशीनों की स्क्रीन पर पुनरीक्षण कार्यक्रम की सूचना प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करें साथ ही वरिष्ठ प्रबंधक मानव रचना एफएम रेडियो को भी कहा गया है कि वे अपने एफ एम के माध्यम से पुनरीक्षण कार्यक्रम बारे लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना सुनिश्चित करें।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: